कोटा। शहर की दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिग को भी पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की थी। दादाबाड़ी थाना SHO नरेश मीणा ने बताया- गिरफ्तार आरोपी बालूराम उर्फ बाला (22) माधो विलास पट्टियों के स्टॉक के पास सिंगोली जिला नीमच एमपी और भावेश सोलंकी उर्फ गोलू (19) रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़ा
18 अगस्त को फरियादी राजेन्द्र कुमार ने थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि 17 अगस्त की सुबह 10.50 बजे गोदावरी धाम (मंदिर) गया था। बाइक को मंदिर के बाहर खड़ा किया और अंदर जाकर सुंदरकांड पाठ में शामिल हुआ। शाम 4 बजे बाहर निकाला तो बाइक गायब मिली। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में एक बाइक आरकेपुरम थाना क्षेत्र और 7 बाइक अन्य थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया।



