Explore

Search

August 5, 2025 6:51 am


फतहसागर की पाल पर हुई वॉकथॉन : पाल पर दौड़े सीनियर सिटीजन, सबने साझा किए अपने अनुभव

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की फतहसागर की पाल पर ‘बढ़ाएं दर्द मुक्त जीवन की ओर एक कदम’ के साथ वॉकथॉन का आयोजन हुआ जिसमें उदयपुर के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। पारस हेल्थ की ओर से रोबोटिक सर्जरी की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित वॉकथॉन में फतहसागर की पाल पर 50 साल की उम्र से ज्यादा के कई वरिष्ठ नागरिकों ने हंसते मुस्कुराते भाग लेते हुए दौड़ लगाई। डॉ. आशीष सिंघल ने बताया कि इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने रोबोटिक सर्जरी करवाई और उसके बाद उनका स्वास्थ्य कैसा है इस बारे में विस्तार से अपने अनुभव सुनाए। वॉकथॉन में पुरुषों के साथ कई बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हुई। डा.आशीष ने बताया कि 100 से ज्यादा सफल नी रिप्लेसमेंट के उपलक्ष्य में रविवार को यह आयोजन रखा गया। सभी नॉर्मल है और वह आराम से अपनी दिनचर्या में खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। रोबोटिक सर्जरी में पहले दिन से पेशेंट चलना फिरना शुरू कर देते हैं और नॉर्मल होने में चार से पांच हफ्ते लगते हैं। समारोह के मुख्य अतिथि एसीबी डीआईजी राजेन्द्र गोयल ने कहा कि घुटनों की रोबोटिक सर्जरी के बाद अब ऐसा लगता है कि किसी में बुढ़ापा नहीं रहा। समारोह के बाद फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. एबेल जॉर्ज और सिंघल ने वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर