पाली। जिले में गणेश मंदिर में पुजारी पर साधु ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाया। गंभीर हालत में पुजारी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह 6 बजे की है। हमले की जानकारी मिलने पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी थाने पहुंचे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया नागा बाबा बगीची में मंदिर में बना हुआ है। मंदिर में महंत सुरेश गिरी (60) रहते हैं। शनिवार रात साढ़े नौ बजे भवानीशंकर (32) बगीची में रुका था। उसके साथ दो कुत्ते भी थे। रविवार सुबह जब मंदिर में आरती हो रही थी। इस दौरान महंत सुरेश गिरी ने भवानी शंकर से उसका परिचय पूछा और किस आश्रम से आए इसके बारे में जानकारी लेनी चाही। इस पर युवक गुस्सा हो गया। उसने कंबल ओढ़ रखी थी, उसे उतारा और चाकू से महंत सुरेश गिरी पर हमला कर दिया। हमलावर युवक ने कपड़े भी नहीं पहन रखे थे। इस दौरान महंत सुरेश गिरी ने बचने की कोशिश की। हल्ला होते देख आश्रम में मौजूद दूसरे संत और श्रद्धालुओं ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। ऐसे में एक साधु ने लाठी से भवानीशंकर पर वार किए। जिससे वह महंत सुरेश गिरी को छोड़कर मंदिर से फरार हो गया।
चाकू से किए महंत पर चार-पांच वार किए
हमले में महंत सुरेश गिरी के गले, सीने, पेट, हाथ पर चाकू से वार किए। उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने रंजिश के चलते महंत पर हमला किया। आरोपी युवक के सामान की जांच के दौरान पुलिस को जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल की एक पर्ची और कुछ सामान मिला। हॉस्पिटल की पर्ची पर युवक का नाम भवानी शंकर लिखा हुआ मिला।
हॉस्पिटल में लगी भीड़
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, एसपी चूनाराम जाट सहित कई लोग बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी कोतवाली थाने पहुंचे। बगीची के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
महंत के पेट की आंतों में हुए 6 घाव, किया ऑपरेशन
बांगड़ हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि धारदार हथियार के हमले से महंत के पेट की आंतों में 6 घाव हो गए। ऐसे में उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन 4 घंटे तक चला।
मंदिर परिसर में कुत्ते घुमाने से मना करने पर हुआ गुस्सा
डीएसपी सिटी देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया- महंत सुरेश गिरी ने रविवार सुबह आरोपी युवक को मंदिर परिसर में कुत्ते घुमाते हुए देखा। इसके बाद उससे उसका परिचय और आधार कार्ड के बारे में पूछा। फिर कहां कि आरती का समय है, भक्त आएंगे। कुत्तों को मंदिर परिसर से बाहर ले जाओ। इस बात पर भवानी शंकर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
रामदेवरा से पाली आया था आरोपी
एएसपी विपिन कुमार शर्मा ने बताया- महंत पर हमला करने का आरोपी भवानी शंकर (32) पुत्र मथुरालाल बारां जिले के नाहरगढ़ थाने केटंकी मोहल्ला निवासी है। वह पैदल रामदेवरा गया था और शनिवार रात को पाली के नागा बाबा बगीची आया था।
जेल भी जा चुका है आरोपी
औद्योगिक नगर SHO पाना चौधरी ने बताया- आरोपी साधु दो बार पहले भी जेल जा चुका है। बारां जिले के नाहरगढ़ में वर्ष 2014 में उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। इसमें वह एक महीना जेल में रहा। वर्ष 2022 में बारां जिले के किशनगंज थाने में उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें करीब 11 महीने जेल में रहा। पुलिस ने बताया- आरोपी पिछले करीब 15 से 20 सालों से साधु की तरह जीवन जी रहा है।