Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:11 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बुजुर्ग महिला के पीछे घर में घुसा, गोल्ड-चेन तोड़ भागा : CCTV में बाइक पर दिखे 2 आरोपी; झुंझुनूं के टाउन-हॉल के पास वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं बुजुर्ग महिला के पीछे-पीछे एक चोर उसके घर में घुस गया। दरवाजा खोलकर आराम से गलियारे से होता हुआ पोर्च में आ गया। तब तक महिला कमरे के गेट तक पहुंच गई थी। चोर दबे पांव उसके पास जाकर खड़ा हो गया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही चेन झपटकर वह फरार हो गया। यह वारदात झुंझुनूं शहर में रविवार दोपहर 12.30 बजे मोदी रोड स्थित गाडिया टाउन हॉल के पास एक घर में हुई। मकान में लगे सीसीटीवी में चोर साफ नजर आया। उसने जींस की पैंट, शर्ट और स्पोर्ट्स जूते पहने हुए थे। चेहरे पर कोई नकाब नहीं था।

परिचित के घर खाना लेने गई थी महिला

इस मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। मकान मालिक पवन कुमार केजडीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया- मेरा मकान मोदी रोड पर टाउन हॉल के पास है। झुंझुनूं शहर में ही फौज का मोहल्ला में रहने वाली संतोष देवी हमारी घर खाना लेने आती हैं। रविवार दोपहर 12.30 बजे संतोष देवी खाना लेने घर आईं थीं। उनके पीछे 20-22 साल का एक बदमाश घर में घुस आया और संतोष देवी से किसी का पता पूछा। फिर अचानक गले से सोने की चेन तोड़कर घर के बाहर की ओर भाग गया। वहां उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था। चेन तोड़कर भागे युवक ने बाइक स्टार्ट की और कमल हाइट्स की तरफ भाग गए। आरोपियों के पीछे मेरी बहू दौड़ी, लेकिन वे फरार हो गए। वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को बाइक से फरार हुए आरोपियों के फुटेज भी मिले हैं।

बेखौफ होकर घर में घुसा

बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नेचिंग की वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि संतोष देवी के मकान में घुसते ही उनके पीछे आरोपी भी घुसा। वह कमरे के गेट तक गया और गले पर झपट्‌टा मारकर फरार हो गया। आरोपी बिना किसी खौफ के मकान में दाखिल हुआ। उसने चेहरा भी नहीं ढंका था। न बाइक पर हेलमेट लगाकर भागा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर