कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। गत 14 दिनों में सिर्फ 5 लाख 10 हज़ार स्टूडेंट्स ने ही आवेदन किया है। आवेदन की लास्ट डेट 22 नवम्बर तक है। पिछले साल पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया की गति बहुत धीमी है। हज़ारों स्टूडेंट्स आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इस वर्ष पहली बार जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। अगर कैटेगरी आवेदन में इन बाध्याताओं में राहत नहीं दी गई तो विद्यार्थी को मजबूरन कैटेगरी का होने के बाद भी सामान्य कैटेगरी से आवेदन करना होगा। आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के समय वर्तमान वर्ष के 1 अप्रैल के बाद का ही ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट ही मान्य होता है। ऐसे में इस सत्र में प्रवेश के लिए भी एक अप्रैल 2025 के बाद का सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसे देखते हुए अभी आवेदन में मांगे गए ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट डिटेल केवल औपचारिकता मात्र ही है, क्योंकि इन सभी स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के दौरान अपना नया सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स बड़ी परेशानी में है। स्टूडेंट्स के सामने चेलेंज यह है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा, जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगरी ही भरनी पड़ती थी।

लेटेस्ट न्यूज़
Guía completa para operar en el mercado de divisas
July 30, 2025
7:18 pm
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am

जेईई-मेन में 5.10 लाख स्टूडेंट्स ने किया आवेदन : ओबीसी एवं ईडब्लूएस कैटेगरी वालों को राहत नहीं, कैटेगरी बदलकर करना पड़ सकते हैं अप्लाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान