बीकानेर। शिक्षा निदेशालय के कर्मचारी इन दिनों आंदोलन पर है। पदोन्नति सहित अनेक मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरने के बीच मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया और आला अधिकारियों पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन धरना मुख्य द्वार पर चल रहा है। कर्मचारी नेता राजेश व्यास ने बताया- पिछले वर्षों में पात्र व कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया जाना है। साल 2024-25 की नियमित डीपीसी नहीं हुई है। जिससे नए जिलों में स्थित कार्यालयों में परेशानी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों की रिव्यू डीपीसी और पदोन्नति भी नहीं हुई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित 1986 के कार्मिकों के प्रकरणों, पंचायत राज विभाग से आये कार्मिकों के प्रकरणों एवं दिव्यांगजनों के प्रकरणों का भी निपटारा नहीं हो रहा है। साथ ही पदस्थापन में ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के सम्बन्ध में आदेश अविलम्ब जारी होने चाहिए। सोमवार को धरने पर मदन मोहन व्यास प्रदेश संस्थापक, प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, ओम प्रकाश बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का धरना : पदोन्नति सहित अनेक मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान