झालावाड़। जिले में जलदाय विभाग का सरकारी और निजी उपभोक्ताओं पर करीब 28 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्रवाई को लेकर अन्य सरकारी विभाग ही सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब विभाग भी सख्त हो गया है। कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया 3 दिन में जमा करने के लिए नोटिस जारी कर समय दिया है। बिल जमा नहीं करने पर पीडीआर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अनुसार झालावाड़ डिवीजन में सरकारी और निजी 22000 उपभोक्ताओं पर विभाग का 28 करोड़ रुपए बिल बकाया चल रहा है। इसमें झालावाड़ शहर, झालरापाटन, अकलेरा, खानपुर, बकानी, मनोहरथाना कस्बे शामिल हैं। 5 नवंबर को विभागों और अन्य उपभोक्ताओं से नोटिस भिजवाए जा रहे हैं। वहीं वसूली करने के लिए विभाग के एईएन के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जो उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया जमा करने के लिए समझा रहे हैं। इस दौरान करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि अब तक जमा भी हो चुकी है।
इन-इन सरकारी विभागों पर बकाया
जलदाय विभाग के एक्सईएन अमर सिंह मीणा ने बताया कि न्यायालय, कलेक्ट्रेट, चिकित्सा, पशु चिकित्सालय, नगर परिषद, नगर पालिकाएं, स्कूल, ग्राम पंचायत, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभागों पर बकाया वसूलने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके मोबाइल पर भी संपर्क कर जमा करने के लिए समझाया। जलदाय विभाग की टीम ने अब तक अवैध नल कनेक्शन की जानकारी मिलने पर करीब 300 कनेक्शन काटे हैं।
वसूली में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
एक्सईएन अमर सिंह मीणा ने बताया कि वसूली के लिए जिले भर के अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है। अगर वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही अभियंताओं और कर्मचारियों की ओर से करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।