भीलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनेड़ा में छात्राओं के बैठक व्यवस्था के लिए भामाशाह सत्यनारायण बारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 25 टेबल स्टूल सेट प्रदान किए, जिसकी अनुमानित लागत 51,000 रुपये है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के लिए स्टूल टेबल की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भामाशाह सत्यनारायण बारी ने आगे आकर विद्यालय को यह सामग्री प्रदान की। विद्यालय परिवार उनके इस योगदान हेतु अत्यंत आभार व्यक्त करता है। यह योगदान न केवल विद्यालय के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। भामाशाह की इस सौगात से विद्यालय की छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भामाशाह को धन्यवाद दिया और उनके इस योगदान की सराहना की।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
बनेड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को भामाशाह की सौगात
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान