जोधपुर। माता का थान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। लालच में आकर खाते में भारी रमक डाली और आनलाइन बैठे ठग ने खाता साफ कर लिया। पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। माता का थान स्थित महादेव नगर निवासी मूलत: मांडियाई कला तिवंरी निवासी ओमप्रकाश पुत्र लाखराम ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। 40 वर्षीय पीड़ित ओमप्रकाश ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि 5 नवंबर को उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया और मैसेज करने वाले ने खुद कोडीएल एफ बिल्डिंग इंडिया का प्रतिनिधि बताया और कंपनी की प्रोपर्टी में इनवेंस्ट को कहा। दूसरे दिन 6 तारीख को मैसेज आया और कंपनी की प्रॉपर्टी में इनवेस्टमेंट व वर्क प्रोसेस के बारे में जानकारी दी। 6 नवंबर को ही कंपनी में रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाता अपडेट करने पर 1090 रुपए का लालच दिया इस पर खाता अपडेट किया और फिर 1090 रुपए विड्रोल करने को कहा पीड़ित ने विड्रोल किए और उसके खाते में 1090 रुपए आ गए। यहां से लालच के जाल में फंसाना शुरु किया। फ्रोडस्टर ने दस हजार रुपए इनवेस्ट करवाए और उस पर 20-20 के तीन एक्सप्लोरर दिए इस पर 14 हजार 752 रुपए वापस विड्रोल किए इस तरह से प्रोफिट शो कर फ्रोडस्टर के जाल में फंसाता रहा। 9 नवंबर तक इस तरह से एक के बाद एक ट्रांजक्शन करवा कर प्रोफिट एड कर 11 नवंबर तक सभी एक्सप्लोरर पूरे होने के बाद खाते में 65 लाख 53 हजार 849 रुपए शो हो रहे थे इसे फ्रोडस्टर ने विड्रोल करने का बोला लेकिन विड्रोल का मैसेज आया लेकिन खाते में पैसे नहीं आए। कंपनी के कस्टमर सपोर्ट नंबर पर बात करने पर वहां से जवाब मिला की 30 लाख से ज्यादा प्रोफिट होने पर 30 प्रतिशत फ्रिलांसर टैक्स जमा करवाईये फिर राशि मिलेगी। इस तरह से फ्रोडस्टर ने जाल बिछा कर 24 लाख 66811 रुपए की ठगी।
लेटेस्ट न्यूज़
इनवेस्टमेंट के नाम पर 24 लाख 66811 रुपए ठगे : डीएलएफ बिल्डिंग इंडिया का एजेंट बन दिया लालच
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान