अजमेर। जिले के गंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार गांव अपने किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। वापस लौटे तो होने ताले टूटे हुए मिले। पीड़ित ने मामले की शिकायत गंज थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंजी थाना पुलिस के अनुसार कमलदीप कॉलोनी हाथीखेड़ा निवासी चेतन आनंद ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने पारिवारिक कार्यक्रम में किशनगढ़ गया हुआ था। 2 दिन बाद वापस घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले। घर में सारा सामान अस्तव्यवस्था। पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर जाकर चेक किया तो अलमारी के भी ताले टूटे हुए मिले। जिसमें से सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार नगदी गायब थी। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाना पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

सूने मकान में हुई चोरी की वारदात : अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुराई, गांव गया था परिवार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान