उदयपुर। जिले के गोगुंदा-उदयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार यूनिक इंफ्रा इंजीनियर कंपनी के मैनेजर राम सुरेश यादव(50) निवासी गोवर्धन विलास की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ड्राइवर लाल शंकर बारोट(25) निवासी डूंगरपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार सुबह कीर्ति राज होटल के पास हुआ। जब कार गोगुंदा से उदयपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक कार का टायर फट गया और तेज रफ्तार कार में ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार हाईवे किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हाईवे से गुजर रहे लोगों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोगुंदा थाना पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को गोगुंदा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। वहीं गंभीर घायल ड्राइवर को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
बुजुर्ग को 8 लोगों ने डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, कान फटा; सोने का घुंघरू लूटा
June 18, 2025
4:34 pm
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान की कोशिश
June 18, 2025
4:03 pm
सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
June 18, 2025
3:58 pm
पुलिस और दो गो – तस्करों के बीच मुठभेड़; पुलिस पर की फायरिंग, दोनों को किया गिरफ्तार
June 18, 2025
3:56 pm

100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत : ड्राइवर गंभीर घायल, टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार गहरी खाई में जा गिरी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान