अजमेर। जिले के मदारपुरा निवासी 2 भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों भाई स्कूटी पर सवार होकर पुष्कर मेले में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक के चक्कर में उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा होकरा फाटक के पास हुआ। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को जेएलएन अस्पताल में रखवाया, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। स्कॉर्पियो को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्कूटी पर जा रहे थे मेले में
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 6 बजे होकरा फाटक के निकट हादसे में स्कूटी सवार मदारपुरा निवासी भंवर सिंह के पुत्र 22 वर्षीय सूरज और 17 वर्षीय नीरज की मौत हो गई। दोनों भाई स्कूटी पर पुष्कर मेले में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुष्कर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक के प्रयास में स्कूटी को टक्कर मारी थी। लोगों ने सूरज और नीरज को JLN अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों भाइयों के हैं 5 बहनें, पूरे गांव में शोक
सूरज और नीरज के 5 बहनें है। इनके पिता भंवरसिंह खेती बाड़ी का काम करते हैं। दोनों भाइयों की मौत से भंवरसिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
छह महीने पहले हुई थी शादी
हादसे के बाद एक साथ 2 परिवारों पर दुख का पहाड़ टूटा है। सूरज की शादी करीब 6 महीने पहले काजीपुरा निवासी युवती से हुई थी, लेकिन गौना नहीं हुआ था। सूरज की पत्नी भी पढ़ाई कर रही है। हादसे से काजीपुरा स्थित सूरज के ससुराल में भी शोक व्याप्त हो गया। सूरज की पांचों बहनों की शादी हो चुकी है। दोनों भाई पुष्कर मेले में घूमने के लिए गनाहेड़ा पुष्कर निवासी बुआ के घर जा रहे थे। बुआ के घर सामान रखकर मेले में घूमने का कार्यक्रम तय था। दोनों स्कूटी पर सवार थे। जब वे पुष्कर बाईपास पर माकड़वाली क्षेत्र से गुजर रहे थे तो उन्हें सामने से तेज गति से आई एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।
खेतीबाड़ी में घरवालों की करते थे मदद
मामले में दोनों मृतकों के चाचा महेंद्र सिंह रावत ने क्रिश्चियन गंज थाने में स्कार्पियो के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीरज चोपड़ा कक्षा 11वीं में पढ़ रहा था। जबकि सूरज 12वीं कक्षा पास करने के बाद ITI की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही खेतीबाड़ी में घरवालों की मदद करते थे ।
चाचा ने दर्ज कराया मामला
हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह ने बताया की मदारपुरा निवासी महेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसके भतीजे नीरज और सूरज पुष्कर मेले में जा रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिन्हें हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।