भरतपुर। पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वालों को धरपकड़ के लिए गुरुवार को धाऊपायसा में छापेमारी की। जिसमें 810 ग्राम मादक पदार्थ और 3.5 लाख रुपए बरामद हुए। साथ ही दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके लिए तीन थानों और डीएसटी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने गुरुवार को दोपहर बाद धाऊपायसा में दबिश दी। मथुरागेट, कोतवाली, अटलबंघ और डीएसटी ने कार्रवाई शामिल की गई। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि घाऊपायसा निवासी भरतसिंह उर्फ भरती और देवो उर्फ देवेन्द्र के घर पर छापा मारा गया। जिसमें 660 ग्राम गांजा और 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही नशीले पदार्थों की बिक्री से मिले कुल 3.57 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ अटल बंध थाने में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। उन्हें नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वालों और खरीदने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह नशीले पदार्थ किन रास्तों से और कैसे शहर में लाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया आरोपी उड़ीसा और कोटा से मादक पदार्थ लाते थे और, भरतपुर में लोगों को मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे।