राजसमंद। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में 31 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहां कृषि वैज्ञानिकों सहित किसानों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डॉ अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने की। बैठक में कर्नाटक ने किसानों से कहा कि वे कृषि के साथ प्रसंस्करण की नवीन तकनीको को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाये उन्होंने फल एवं सब्जी की उपयोगिता एवं उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. आर. एल. सोनी, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने किसानों को तकनीकी ज्ञान बताया एवं उन्नत बागवानी एवं सब्जी उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया। बैठक में निदेशक अटारी जोधपुर डॉ. जे.पी. मिश्र, डॉ. पी.सी. रेगर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, विनोद जैन, संयुक्त कृषि विस्तार राजसमंद, शिव प्रकाश कुम्हार, सहायक निदेशक आत्मा परियोजना कृषि विभाग, डॉ. जगदीश जिनगर उप निदेशक पशुपालन विभाग, आशीष जैन, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं एल.डी.एम. प्रेम शंकर जीनगर, ऋतु अग्रवाल ने भी किसानों को जानकारी दी। बैठक में 11 जनजाति महिला कृषकों को बीज भंडारण कोठी प्रदान की गयी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
31 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक : कृषि विज्ञान केन्द्र में 11 जनजाति महिला किसानों को बीज भंडारण कोठी प्रदान की


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान