Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:08 am


लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा गंभीर घायल : रोडवेज बस-कार में आमने-सामने की हुई टक्कर, युवक जोधपुर रेफर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के रामगढ़ कस्बे के लोंगेवाला सड़क मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक रोडवेज बस और एक गुजराती सैलानियों की कार की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मां की मौत हो गई और बड़ा बेटा घायल हो गए। वहीं छोटे बेटे को खरोंच तक नहीं आई। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को रामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया, वहां घायल का प्राथमिक इलाज कर जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल भेजा गया। जहां गंभीर हालत में गुजरात निवासी अभिषेक को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी संगठन के लोग भी हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर घायलों की मदद की।

घुमावदार मोड़ पर हुआ हादसा

रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि रामगढ़ से लोंगेवाला की तरफ जा रही रोडवेज बस और सामने से आ रही कार की रामगढ़ से करीब 8 किमी दूर सड़क के एक घुमावदार मोड़ पर भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार राजेश्वरी (50) निवासी घाटलोड़िया अहमदाबाद की मौत हो गई। उसका पुत्र अभिषेक (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको रामगढ़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर किया गया। कार में सवार 14 साल का एक लड़का सुरक्षित है।

गुजरात से जैसलमेर घूमने आए थे

रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं 108 स्टाफ पायलट गणपत खुरखुरिया और ईएमटी मुकेश गोयल गंभीर घायल को लेकर जोधपुर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि तीनों ही मां-बेटे गुजरात से जैसलमेर घूमने आए थे और किराए की कार लेकर गुरुवार को लोंगेवाला गए थे। वहां से लौटते समय रोडवेज से भिड़ंत हो गई और हादसा हो गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर