झुंझुनूं। चार साल की बच्ची खेलते हुए घर के आंगन में बने वाटर टैंक में जा गिरी। घर में शादी का माहौल था। ऐसे में कई मेहमान जुटे थे। जैसे ही बच्ची पानी में गिरी। परिवार के लोगों की उस पर नजर पड़ गई। वहां खड़े एक व्यक्ति ने 16 सेकेंड में बच्ची को टैंक से निकाल लिया। इससे उसकी जान बच गई। घटना झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव में हुई। जानकारी के अनुसार काजड़ा गांव में अरविंद के घर में बहन की शादी की रस्में चल रही थी। कई मेहमान आए हुए थे। इस दौरान अरविंद की चार साल की बेटी चीकू कमरे से खेलते हुए निकली और आंगन में बने टैंक के खुले ढक्कन के पास आ गई। टैंक के पास उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला भागकर आई और चिल्लाने लगी। पास खड़ा युवक तुरंत पानी के टैंक में उतर गया। बाकी लोग भी टंकी के पास जुट गए। युवक ने कुछ सेकेंड बाद बच्ची को निकाल लिया। बच्ची की जान बच गई। यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।