Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:56 pm


लेटेस्ट न्यूज़

खेल की भावना विकसित करती हैं प्रतिस्पर्धा : जैन, बाल दिवस पर प्रतियोगिता संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा।  मप्स स्पोर्ट्स और जवाहर फाउंडेशन ,एलएनजे  भीलवाड़ा ग्रुप के  संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय शास्त्री नगर स्थित महावीर स्कूल के ग्राउंड पर बाल दिवस के मौके पर नन्हे बच्चों की शानदार डे नाइट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अवसर था बाल दिवस पर बच्चों के बीच  प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने का आयोजक सचिव अजीत जैन और अवनी अजमेरा के अनुसार प्रतियोगिता में करीब 100 बच्चों ने भाग लिया।  दौड़ प्रतियोगिता में पुलकित चौरडिया, पर्व जैन ,मनय नागोरी, कनिष्क चौरडिया , मोहम्मद अल्तमस, शौर्य , आरोही बिश्नोई, दिव्यानी सुवालका, प्रज्वल सिंह ,अक्षत कुमावत, पीयूष आचार्य ,सौम्य जैन ,अनंत जैन, प्रिंस जाट, हरिशंकर जाट ,अंशुल नायक, अंशुल शर्मा ,आशु अग्रवाल ,अनिरुद्ध गर्ग और शिवम सेन ने अपने-अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन किया।  प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का मकसद नन्हे बच्चों को खेलों से जोड़ने का था। गौरतलाब बात है कि  एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के द्वारा खेल के क्षेत्र में कई खेल प्रतियोगिताएं हॉकी फुटबॉल वॉलीबॉल तथा उन आयोजन जवाहर फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार के तहत किया जाता रहा है। प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों का  जबरदस्त उत्साह देख कर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने कहा कि हर साल यह प्रतियोगिता बाल दिवस पर आयोजित करवाई जाएगी। इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक लाजपत आचार्य , दिनेश सोलंकी, श्याम बिश्नोई, सुजल जीनगर, मनीषा सोलंकी, पलक राजपूत और शुभम गोरन सहित हजारों अभिभावक मौजूद थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर