गुरला:- ( बद्री लाल माली )नेशनल हाईवे 758गुरला स्थित सोपुरा रोड़ पर देवनारायण भगवान के कार्तिक पूर्णिमा पर पर भक्तों ने दाल ढोकले का भोग लगाया सर्दी भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया सर्दी की दस्तक के साथ ही घरों में दाल ढोकले मक्के की रोटी मिर्ची की चटनी छाछ व घाट आदि व्यंजनों की खुशबू घरों से आने वाली ईसी दोरान शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा पर गुरला में देवनारायण भगवान को दाल ढोकला का भोग लगाया गया ।
गुरल संवाददाता बद्री लाल माली ने बताया कि पिछले दिनों से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दी, जिसको देखते हुए देवनारायण को आज कार्तिक पूर्णिमा पर दाल ढोकला व तिल्ली के तेल का भोग लगाया गया | देवनारायण से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की ||