पुलिस थाना मंगरोप द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते हुऐ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा (कुल वजन 141 किलो 890 ग्राम) सहित बिना नंबरी टाटा टेम्पो को जब्त किया गया
अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21 लाख 28 हजार 350 रूपये है
भीलवाडा। अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, व अवैध हथियार की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम मे श्री पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन में व श्री श्याम सुन्दर आरपीएस वृताधिकारी, वृत सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में डॉ. विवेक हरसाना उनि थानाधिकारी थाना मंगरोप के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15.11.2024 को श्री विवेक हरसाना उ.नि. थानाधिकारी थाना मंगरोप व गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विस रोड कट एनएच 48, मंडपिया स्टेशन पर नाकाबन्दी के दौरान एक बिना नंबरी टाटा INTRA PICKUP V30 टेम्पो बरंग सफेद आता हुआ नजर आया। जिसको हाथ का ईशारा कर रूकवाने का प्रयास किया तो टेम्पो का चालक टेम्पो को नहीं रोका तथा नाकाबंदी पोईन्ट से अजमेर की ओर जाने वाले रोड पर भगाकर ले गया। जिसको पीछा कर रूकवाया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले 01. ओमा राम 02़. राधेश्याम। दोनो व्यक्तियों के द्वारा संतोषपद जवाब नहीं देने से दोनो व्यक्ति व टेम्पो को डिटेन कर चौकी मण्डपिया पर लेकर गये। दोनो व्यक्ति व टेम्पो की तलाशी के दौरान टेम्पो की ट्रोली में बने गुप्त चैम्बर में अवैध अफीम डोडा चुरा (वजन कुल 141 किलो 890 ग्राम) मिला। जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर घटना मे प्रयुक्त बिना नंबरी टेम्पा को जब्त किया एवं दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 172/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।