धौलपुर। जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के सालेपुर में शुक्रवार शाम को पानी के कुएं में गिरे सियार को शनिवार को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है। सूचना पर तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम शुक्रवार शाम को मौके पर पहुंची। कुएं के अंदर गिरे हुए जानवर को निकालने के लिए धौलपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था। शनिवार सुबह फिर से तहसील प्रशासन के द्वारा वन विभाग, स्थानीय गौ रक्षक दल सैंपऊ और तसीमों के कार्यकर्ताओं की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद कुएं के अंदर रस्सी डाली। काफी मशक्कत के बाद गर्दन में रस्सी फंसने पर जानवर को बाहर निकला गया। गौ रक्षक दल ने जैसे ही कुएं के अंदर से जानवर को बाहर निकाला तो वह सियार निकला। जिसे रस्सी से खोल कर आजाद कर दिया गया। गिरदावर विनोद पुरी ने बताया कि शाम को अंधेरा होने की वजह से कुएं में गिरे जानवर का पता नहीं चल सका कि वह लेपर्ड है सियार है। शुक्रवार को अंधेरा होने की वजह से धौलपुर से आई टीम वापस चली गई। शनिवार सुबह वन विभाग के फॉरेस्टर गोपाल सिंह परमार और स्थानीय गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत कर पानी भरे कुएं की गहराई से रस्सी और बांस डालकर गर्दन में फंदा डालकर जानवर को बाहर खींच लिया है। कुएं के अंदर से निकाल गए सियार को वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Guía completa para operar en el mercado de divisas
July 30, 2025
7:18 pm
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am

कुएं के अंदर गिरे सियार का किया रेस्क्यू : वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा, लेपर्ड के गिरने की मिली थी सूचना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान