Explore

Search

August 30, 2025 3:59 pm


लेटेस्ट न्यूज़

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के दो गुटों में विवाद,एक की मौत : पेट में पेचकस मारा, इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर (नीमराना)। नीमराना के रैफल्स यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साएं परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरना देकर बैठ गए। मामला सोमवार दोपहर 2 बजे का है। यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया था कि एक गुट के स्टूडेंट ने 19 साल के स्टूडेंट नितेश महलावत के पेट में पेचकस घोंप दिया। नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया- मृतक छात्र नितेश महलावत यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है। नितेश सोमवार को अपने दोस्त, जो कि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है उसके साथ किसी काम से आया था। इसी दौरान उनकी कुछ छात्रों से मारपीट हुई है। मारपीट की वजह पता नहीं चली है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि नितेश डी-फार्मा का स्टूडेंट रच चुका है। सामने वाला गुट भी पूर्व स्टूडेंट का है, जो डी-फार्मा के थे। पुलिस ने बताया- मृतक का दोस्त हमारे साथ है, लेकिन अभी घबराया हुआ है। छात्र की काउंसिलिंग कर के सही जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में कुछ नाम सामने आए है। हमने इस मामले में तीन टीमें गठित की है। टीमें हमलावरों को डिटेन करने में लगी है।

धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीणों

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया- छात्रों के आपसी विवाद में बात झगड़े तक पहुंच गई। पेट में पेंचकस लगने के बाद नितेश बुरी तरह से घायल हो गया। इस पर उसे नीमराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, जैसे ही इसकी जानकारी नितेश के परिजनों को मिली तो वे हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गए। यहां धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्थानीय पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात है। नीमराना थाना प्रभारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि झगड़े के कारण और इसमें शामिल छात्रों की पहचान की जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर