सीकर। जिले के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री साइंस एफएसएफ में रिक्त सीटों पर आवेदन शुरू करने की मांग को लेकर एसएफआई की ओर से कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल को कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जमकर नारेबाजी की और कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। एसएफआई के इकाई अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में केमिस्ट्री साइंस में एसएफएस की 20 सेल्फ फाइनेंस सीट है। जिनमें 30 गवर्नमेंट की सरकारी सीट है। कॉलेज में टोटल 50 सीट है। सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों पर इस बार कुल 9 आवेदन आए हैं। लेकिन आयुक्तालय जयपुर ने इन 9 सीटों की लिस्ट जारी नहीं की। एसएफआई की मांग है- इन 9 सीटों की जल्द लिस्ट जारी की जाए नहीं तो 20 सीटें को सरकारी कर दी जाए। जिससे स्टूडेंट्स को लाभ मिले। एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी दिनों में लिस्ट जारी नहीं की गई तो एसएफआई उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, रींगस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, अंकित यादव, विजेंद्र, लोकेंद्र, प्रियांशु, ऋषभ चौधरी, राहुल कुमावत, अरमान सैनी, अमन, तनुज, आर्यन, विकास सहित अनेक छात्र नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm

सीकर के साइंस कॉलेज में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन : बोले- केमिस्ट्री साइंस में एसएफएस सीटें बढ़ाई जाए, पुनः आवेदन शुरू करने की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान