पाली। जिले में रविवार की रात एक बाइक सवार युवक को दो बदमाशों ने रोक कर लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने बाइक सवार की पीठ पर चाकू घोंप दिया, जो गहराई तक पीठ में घुस गया। इस बीच युवक ने घबराने की बजाए खुद को संभाला और घायल हालत में बाइक दौड़ाते हुए रास्ते में एम्बुलेंस बुलाई, जिसकी सहायता से हॉस्पिटल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीठ में लगे चाकू को निकाला। मामला सुमेरपुर थाने के फालना गांव में रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। सुमेरपुर थाने के SHO भारतसिंह रावत ने बताया- फालना निवासी केवाराम पुत्र देवाराम देवासी ने रिपोर्ट दी है। उसमें बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह बाइक पर कोठार से फालना जा रहा था। जवाई बांध रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास दो बदमाश उसे बाइक लेकर खड़े मिले। दोनों ने उसे रुकने का इशारा किया। उसे लगा कि शायद दोनों युवकों को मदद की जरुरत है, जिसके कारण वह रूक गया। देवाराम के अनुसार- रुकते ही दोनों बदमाशों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। फिर रुपए और मोबाइल देने की डिमांड की। मेरी बाइक स्टार्ट थी। इसलिए बाइक दौड़ा दी, लेकिन इस दौरान एक युवक ने उसकी पीठ में पूरी ताकत से चाकू से वार कर दिया, जो उसकी पीठ में धंस गया। इसके बावजूद हार नहीं मानी और गंभीर हालत में बाइक लेकर रॉयल होटल पर रूका, वहां के स्टॉफ ने एम्बूलेंस को कॉल किया, जो उसे सुमेरपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंची। हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद चाकू को बाहर निकाला गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
7:52 pm
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
6:14 pm
जिला स्तरीय जनसुनवाई, जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
November 21, 2024
6:08 pm
बदमाशों ने युवक से मारपीट की, पीठ में घोंपा चाकू : डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला; घायल बोला- मैंने सोचा वो मदद मांग रहे, इसलिए रुका
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान