Explore

Search

July 8, 2025 2:54 am


इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर में छोड़कर चले गए पायलट : ड्यूटी टाइम पूरा हो गया था; 180 पैसेंजर 9 घंटे तक होते रहे परेशान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनका ड्यूटी आवर्स पूरा हो गया है। फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट AI -2022 रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसे सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट दिल्ली लैंड नहीं कर पाई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के निर्देश पर पायलट ने दोपहर 12:10 बजे फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से उड़ान के लिए क्लीयरेंस मिलने का इंतजार करते रहे। दोपहर तक भी क्लीयरेंस नहीं मिली। पायलट ने ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर विमान छोड़ दिया। इसकी वजह से फ्लाइट में मौजूद 180 से ज्यादा यात्री रात 9 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे। इस दौरान कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की मांग करने लगे।

180 से ज्यादा पैसेंजर्स परेशान रहे

180 से ज्यादा पैसेंजर्स करीब 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना उपलब्ध कराया गया। पैसेंजर वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली जाने की मांग करने लगे। एयरलाइंस स्टाफ की ओर से ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद कुछ पैसेंजर निजी वाहनों से और कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस से दिल्ली भेजा।

दिल्ली का सब्स्टिट्यूट एयरपोर्ट बना जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर मई में पार्किंग-वे का विस्तार किया गया था। पहले जहां जयपुर एयरपोर्ट पर 19 विमान पार्क हो सकते थे। वहीं, अब 36 प्लेन पार्क हो सकते हैं। इसी के साथ पैरेलल टैक्सी-वे भी तैयार हो चुका है। इसलिए दिल्ली में मौसम खराब होने पर अब ज्यादातर फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की जा रही है। ऐसे में 13 नवंबर से अब तक जयपुर एयरपोर्ट पर 29 फ्लाइट्स डायवर्ट की जा चुकी है।

15 फ्लाइट दिल्ली से जयपुर डायवर्ट की गई थी

सोमवार को खराब मौसम की वजह से 15 फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। इनमें इंदौर, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, वॉशिंगटन, धर्मशाला, पेरिस और विजयवाड़ा जैसे शहरों की फ्लाइट शामिल थी। हालांकि इनमें से अधिकांश फ्लाइट कुछ घंटों में ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से क्लीरेंस मिलने के बाद एक बार फिर उड़ान भरकर दिल्ली रवाना हो गई थी। पेरिस से आई फ्लाइट को काफी देर तक क्लीयरेंस नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से 180 से ज्यादा यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर