कोटा। जिले में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के स्टूडेंट पर जानलेवा हमला करने के करीब डेढ़ महीने पुराने मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बी टेक (सिविल इंजीनियरिंग) सेकेंड ईयर का छात्र भी है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। आरकेपुरम थाना SHO अजित बगडोलिया ने बताया- हत्या के प्रयास में दर्ज मामले में आरोपी निकेत सारडा (20) अम्बा कॉलोनी, कुचामन सिटी जिला डीडवाना नागौर व हर्ष (18) निवासी गांव गोठ,थाना गाडाखेड़ा जिला झुंझुनूं हाल बीटेक सेकेंड ईयर आरटीयू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने 30 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
ये था मामला
घटना 29 सितंबर की रात की है। आरटीयू के बीटेक सेकंड ईयर के छात्र राहुल ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि कुछ छात्र 3-4 दिन से जूनियर स्टूडेंट को परेशान कर रहे थे। सेकेंड ईयर के छात्रों से समझाइश व बातचीत के लिए दोस्त के साथ 29 सितंबर की शाम साढ़े 7 बजे करीब हाडी रानी सर्किल स्थित चाय की थड़ी पर गए। वहां पर सेकंड ईयर के छात्रों से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। मेरे साथी पर लात हाथ व डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की। मेरे साथी के सिर व पैर में गम्भीर चोट लगी। शिकायत पर पुलिस ने 30 सितंबर को RTU कॉलेज के 6 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया।