जयपुर। जिले के श्याम नगर थाना इलाके में आज रात 48 मिनट में एक बदमाश स्कॉर्पियो कार चोर कर फरार हो गया। कार चोरी की जानकारी मिलने पर कार मालिक अशोक शेखावत ने श्याम नगर थाना पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक जगह पर पुलिस को वारदात करने वाले आरोपी का वीडियो मिला, लेकिन चेहरा छुपा हुआ था। पीड़ित अशोक शेखावत ने बताया- वह अपने परिवार के साथ निर्माण नगर स्थित घर में थे। उनकी स्कॉर्पियो कार घर के सामने खड़ी थी। रात करीब 3.10 बजे चोर घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर फरार हो गया। सुबह सवा 7 बजे जब परिवार उठा तो देखा की कार घर के बाहर खड़ी नहीं है। इस पर घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिस से पता चला की रात करीब 2.32 बजे क्रेटा कार से चार से पांच बदमाश आए थे। कार से एक बदमाश बाहर निकला। उस के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। आरोपी ने कार का सेंट्रल लॉक तोड़ा और कार को करीब 3.18 बजे फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस श्याम नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। अभी तक पुलिस को इस वारदात में कोई लीड नहीं मिली है।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
जयपुर में क्रेटा से आए बदमाश स्कॉर्पियो चुरा ले गए : एक चोर घर के बाहर से ले गए गाड़ी, 48 मिनट में वारदात को अंजाम दिया
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
