झालावाड़। जिला कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई l सर्वप्रथम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में बोलते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी को विश्व में आयरन लेडी के रूप में जाना जाता था। उनके कार्यकाल में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ। भारत के विकास के लिए इन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले अपने कार्यकाल में लिए, देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राण तक इन्होंने न्योछावर कर दिए।
गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद सिद्दीकी गोरी जिला कांग्रेस पदाधिकारी सर्वेश्वरदत्त, राजेंद्र सिंह सलूजा, ओम पाठक, पार्षद फारूक अहमद,अब्दुल नफीस शेख, सेवादल अध्यक्ष नन्द सिंह राठौड़, नंदलाल राठौर, भगवती प्रकाश, महिला सेवादल अध्यक्ष सलमा बानो, पूर्व पार्षद संजीदा बेगम ,कृष्णा राठौड़ सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।