भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में गुरुवार को आंदोलन का छठा दिन है। कस्बे में कल्याण जी मंदिर के बाहर चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। धरने को समर्थन देते हुए नगर के बाजार आज भी पूर्णतया स्वैच्छिक बंद रहे। कस्बे में लोग 6 दिन से रोज आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं। मंगलवार को कल्याण जी के मंदिर से लोगों का आक्रोश मार्च शुरू हुआ। यह नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा। इससे पूर्व रात्रि में कल्याण जी मंदिर के बाहर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। लोग अपनी मांगों के लेकर पिछले छ दिनों से प्रदर्शन पर है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। MLA गोपी मीणा की बातों और आश्वासन को लोगों ने नकार दिया है । लोग अब बातों के जगह ग्राउंड पर काम करवाने की मांग कर रहे हैं । इधर पीतांबर श्याम का बेवान भी पिछले दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपने निज धाम के स्थान पर कल्याण जी मंदिर परिसर में है।
लेटेस्ट न्यूज़
जहाजपुर कस्बे के बाजार छठे दिन भी बंद : लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च, धरना-प्रदर्शन में पहुंचे विहिप के नेता
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान