Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:55 pm


लेटेस्ट न्यूज़

भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाला इनामी गिरफ्तार : जेल प्रहरी रहने के दौरान बनाए पेपर लीक गैंग से संपर्क, कई भर्ती परीक्षा में किया घोटाला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने भर्ती परीक्षाओं में घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी के वांछित 25000 के इनामी आरोपी और उसके साथी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को एग्जाम दिलवाया था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इसमें कई अन्य खुलासे होने की उम्मीद है। इस पूरे मामले को लेकर रेंज आईजी विकास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में मोसेरे भाई है। IG विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी दीपक विश्नोई (34) पुत्र बाबूलाल निवासी विष्णु नगर लूणी व उसके सहयोगी मनोहर बिश्नोई (22) पुत्र पुनाराम निवासी चंपा की ढाणी ग्राम डूंगरपुर रोहट जिला पाली को गिरफ्तार किया गया। दीपक एसओजी के एईएन और वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले में वांछित था और उस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह हर तीन दिन में रिश्तेदारों के यहां ठिकाने बदल कर रह रहा था। लेकिन एक ग्रामीण के पुलिस को चुनौती देने की बात पर दीपक पकड़ा गया। दरअसल 2 दिन पहले जोधपुर रेंज की पुलिस ने साल 2021 की रीट भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर इमरती बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही आरोपी दीपक बिश्नोई को यह डर लगने लगा कि पुलिस उसे पकड़ लेगी इस पर वह जोधपुर के निकटवर्ती रामड़ावास गांव में आकर छिपकर रहने लगा। इधर पुलिस उसकी तलाश करने लगी इसी बीच एक ढाबे पर एक ग्रामीण चर्चा के दौरान यह कह रहा था कि रामड़ावास गांव में बड़ा शातिर इनामी आरोपी छिपा हुआ है जिसे पुलिस पकड़ नहीं सकती क्योंकि पुलिस में इतनी हिम्मत नहीं कि वह इस गांव में घुस सके। इसी इनपुट ने पुलिस को रामड़ावास गांव में आरोपी के छिपे होने की जानकारी दी और उसके बाद पूरी तरह से घेरा बंदी करते हुए अल सुबह दीपक बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

दीपक पुलिस से किस कादर भयभीत था इसका अंदाजा इस कदर लगाया जा सकता है कि वह छत के निकट छज्जे के ऊपर सो रहा था। उसे लगा कि पुलिस कभी भी उसे पकड़ सकती है ऐसे में छज्जे से कूद कर वह खेतों के रास्ते फरार हो जाएगा लेकिन पुलिस पहले से पूरी तैयारी के साथ पहुंची और उसे पकड़ लिया गया।

इसके अलावा उसके लिए बैंकों में रूपयों का लेनदेन करने और उसके सहयोगी मौसेरे भाई मनोहर बिश्नोई को भी पाली जिले के रोहट के निकटवर्ती डूंगरपुर गांव से पकड़ा गया मनोहर अपनी बुआ के घर पर छिपा हुआ था।

दीपक बिश्नोई साल 2014 में जगदीश जानी से ब्लूटूथ में डेढ़ लाख रूपए देकर जेल प्रहरी की परीक्षा में बैठा था और यहां से पास होकर जेल प्रहरी के पद पर नौकरी कर रहा था। उसने 9 साल तक उदयपुर कोटडा और राजसमंद में नौकरी की जहां उसके मेवात गैंग से संपर्क हो गए। इसके बाद उसने मेवात गैंग के साथ मिलकर फर्जी डिग्रियां बांटने और भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने का काम एजेंट के तौर पर शुरू कर दिया। इस दौरान उसने वनरक्षक, AEN, CHO और पीटीआई परीक्षाओं में पेपर लीक भी किए।

दीपक बिश्नोई की पत्नी उसे कार नहीं होने को लेकर ताने देती थी इसलिए उसने इसी गैंग के साथ मिलकर पीटीआई का पेपर लीक किया और खुद भी PTI बन गया। साल 2020 में उसने पीटीआई का एग्जाम दिया और साल 2023 में उसकी पाली जिले के गुड़ा एंदला में पीटीआई के पद पर नियुक्ति हो गई। यहां पर नौकरी करने के दौरान उसने उदयपुर की गैंग के साथ मिलकर बीटेक, बीएससी और बीपीएड की फर्जी डिग्रियां भी बांटी थी। एक डिग्री के करीब 2.5 से 3 लाख लेता था जबकि भर्ती परीक्षाओं के पेपर के लिए 3 लाख रुपए अभ्यर्थियों से लेता था।

पहली बार इस तरह से आया नाम सामने

दरअसल सबसे पहले दीपक ने मेवात गैंग के साथ मिलकर भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने और फर्जी डिग्रियां बांटने का काम एजेंट के तौर पर शुरू किया था लेकिन लालच बढ़ने पर उसने खुद का काम शुरू करने की ठानी और अन्य ग्रहों के साथ संपर्क किया इसके बाद वह खुद ही फर्जी डिग्रियां तैयार कर देने लगा। इसके लिए उदयपुर के एक सरगना के साथ हाथ मिला लिया इसी बीच उसकी ओर से दी गई एक डिग्री वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी साबित हो गई। इस पर एजेंट ने मेवात गैंग को सूचना दी और इस गैंग के जरिए पुलिस को यह इनपुट मिला कि मेवात गैंग के अलावा दीपक भी अपनी अलग गैंग बनाकर फर्जी डिग्री देता है इसके बाद वह एसओजी की रडार पर आ गया जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। यह एसओजी की एईएन और वनरक्षक भर्ती परीक्षा में वांछित था।

आरोपी पुलिस से बचने के लिए मोबाइल को काम में नहीं लेते थे और हर दो से चार दिन में जगह बदल लेते थे। दीपक बिश्नोई के पिता अध्यापक है जो रिटायर हो चुके हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर