Explore

Search

July 7, 2025 6:57 pm


कोटा में 8 घंटे पानी बंद रहेगा : मेंटिनेंस के चलते नहीं होगी सप्लाई, 30 से ज्यादा इलाके होंगे प्रभावित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। जिले के कुन्हाड़ी, सकतपुरा, नयापुरा समेत 30 से ज्यादा इलाकों में आज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगी। शहरी जल योजना कोटा के 130 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र, सकतपुरा के ब्रेकरों, पैनलों एवं विद्युत उपकरणों के वार्षिक रख-रखाव के चलते 8 घंटे का शटडाउन रहेगा। शटडाउन के कारण नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बडगांव जोन, बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडली फाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र। कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर.के. नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन, क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इन क्षेत्रों में शाम के समय भी कम दबाव से पानी की सप्लाई होगी। अगले दिन 21 नवंबर से सामान्य से जलापूर्ति रहेगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुबह की सप्लाई के समय ही जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर