Explore

Search

July 7, 2025 4:24 pm


दौसा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां तेज : राजनैतिक दलों, चुनाव एजेंट को मास्टर ट्रेनर्स ने दी ट्रेनिंग, सवालों का समाधान किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार की उपस्थिति में राजनैतिक दलों और चुनाव एजेंट को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम 23 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे खोला जाएगा। पोस्टल बैलेट के लिए 3 टेबल एवं ईटीपीबीएस के लिए 4 टेबल पर मतगणना निर्धारित समय पर प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया- ईवीएम की गणना 14 टेबल पर 18 राउंड में पूर्ण की जाएगी। राउंडवार गणना डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना के दौरान नियमों की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी एवं चुनाव एजेंट को दी गई। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि बिना अनुमति पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा।

मतगणना की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई

विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी मूलचन्द लूणिया ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान के बाद 23 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना के संबंध में गहनता से प्रशिक्षण देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मॉक पोल एवं मतदान के दौरान बदली गई ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी देकर प्रति उपलब्ध करवाई गई तथा मतगणना दिवस के लिए टेबलवार गणन अभिकर्ताओं को नियुक्त करने के बारे में बताया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर