Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:08 am


लेटेस्ट न्यूज़

ग्रेप-4 की पाबंदी : जिला अस्पताल में ही चल रहा निर्माण, बाहर रोकने का दावा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के बाद अलवर में भी ग्रेप 4 की पाबंदी लागू होने के बावजद सरकार के आदेशों की अवहेलना जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में देखने को मिली। बुधवार को जिला अस्पताल में निर्माण कार्य चालू मिला। जिसको लेकर नगर निगम आयुक्त काे अवगत कराया तब उन्होंने काम को बंद कराने की बात कही। दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण अलग-अलग समय पर ग्रेप की चरणबद्ध पाबंदी लगती है। अब ग्रेप – 4 की पाबंदी लगी हुई है। जिसे देखते हुए निगम व यूआईटी सहित प्रशासन की टीम निर्माण कार्यों को रुकवाती है। लेकिन अलवर जिला अस्पताल में ही निर्माण कार्य चालू मिला। जिससे जाहिर होता है कि सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ रही है। जबकि 18 नवंबर से ग्रेप – 4की पाबंदी लागू है। तब से यहां निर्माण भी चालू है।

मरीज इलाज कराने आ रहे

खास बात यह है कि अलवर में प्रदूषण के कारण एलर्जी व श्वांस के सबसे अधिक मरीज जिला अस्पताल ही पहुंचते हैं और यहां पर निर्माण काम चालू है। जिससे यहां आने पर मरीजों की परेशानी और बढ़ जाती है। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि NCR में 18 नवम्बर सुबह से ग्रेप 04 की पाबंदी लागू हैं।जिसमें निर्माण के कार्य बंद हैं। सड़कों पर धूल मिट्टी को भी कंट्रोल करने के लिए मशीन से छिड़काव भी जारी है। कहीं नियमों की अवहेलना होती है तो जुर्माना लगाया जाता है। जिला अस्पताल में निर्माण जारी है तो तुरंत बंद कराएंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर