Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 12:17 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रेन की चपेट में आई युवती, इंजन के पास फंसी : ट्रेन को आगे-पीछे करके एक घंटे बाद निकाला शव, डिप्रेशन में थी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। ट्रेन चपेट में आकर युवती इंजन के पास फंस गई जिससे काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजनों के मुताबिक युवती डिप्रेशन में थी। वह अविवाहित थी और घर पर ही रहती थी। दरअसल, झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के नजदीक मंगलवार रात मोनिका (20) पुत्री सांवरमल की ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन के लोको पायलट को जब यह अहसास हुआ कि ट्रेन ने नीचे कुछ आ गया है तो उसने ट्रेन रोक दी। गार्ड ने नीचे उतरकर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। इसके बाद ट्रेन को थोड़ा पीछे लिया तो इंजन के पास युवती का शव फंसा हुआ दिखा। फिर ट्रेन थोड़ा आगे लेकर करीब पांच सौ मीटर पीछे लेने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।

बुधवार को पुलिस ने मृतक का राजकीय बीडीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका शहर के वार्ड 23 खटिकों का मोहल्ला निवासी मोनिका (20) पुत्री सांवरमल थी। वह मंगलवार रात को गुढ़ा फाटक से पहले रेवाड़ी से सीकर जाने वाली ट्रेन के आगे आ गई थी। इससे उसकी मौत हो गई। शव बुरी तरह से फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

पिता करते हैं मजदूरी

एएसआई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया-परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण ट्रेन के नीचे आने से हादसा हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम कराकर शव सौंप दिया है। मृतका अविवाहित थी और घर पर ही रहती थी। घटनाक्रम के दौरान लड़की के परिजनों के साथ मौजूद रहे स्थानीय पार्षद विजेंद्र लाम्बा ने बताया- मोनिका के पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां गृहिणी है। तीन भाई-बहनों में मोनिका सबसे बड़ी थी और बहन- भाई उससे छोटे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर