Explore

Search

July 6, 2025 4:24 am


जयपुर में मां ने की 4-साल के बेटे की हत्या : फिर शव के पास ही सो गई; बोली- मेरे साथ पीहर नहीं जाना चाहता था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पति से मनमुटाव के कारण बेटे को पीहर ले जाना चाहती थी। बेटा जाना नहीं चाहता था। इससे परेशान होकर उसने बेटे को मार दिया। SHO (रेनवाल) सुरेंद्र कुमार ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी मां सरिता (25) निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। साल 2019 में सरिता की शादी रेनवाल के बीरमपुरा में मुकेश से हुई थी। वह ससुराल में पति, सास, ससुर और बेटे दीक्षांत चौधरी उर्फ दिनेश चौधरी (4) के साथ रहती थी। मंगलवार को पति मुकेश फैक्ट्री में काम करने गया था। रात करीब 9:30 बजे सरिता ने कमरे में सोते समय बेटे दीक्षांत की गला दबाकर हत्या कर दी।

बेटे की लाश के पास सो गई

हत्या के बाद सरिता पति के आने से पहले ही बेटे के शव के पास सो गई। देर रात पति आया तो उसने पत्नी-बेटे को सोते हुए देखा। इसके बाद खुद भी सो गया। बुधवार सुबह सरिता अपने काम में लग गई। दूध पिलाने के लिए दादी कमरे में आई तो पोता दीक्षांत निढाल हालत में मिला। दादी ने शोर मचाकर परिवार के सदस्यों को बुलाया। बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

पूछताछ कर मां को किया अरेस्ट

पोस्टमॉर्टम में बच्चे की मौत गला दबाने से होना सामने आया। परिवारजन से पूछताछ में मां सरिता पर शक हुआ। पूछताछ में सरिता ने बेटे की हत्या करना स्वीकार किया। बताया कि पति से पिछले काफी समय से मनमुटाव चल रहा है। वह बेटे को लेकर जाना चाहती थी, लेकिन वह नहीं जाना चाहता था। बढ़ते घरेलू विवाद के चलते उसने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर