पाली। पाली शहर से 12 किमी दूर जोधपुर नेशनल हाइवे पर गाजनगढ़ टोल से 500 मीटर की दूरी पर बुधवार तड़के करीब ढाई बजे सड़क हादसे में एक वृद्ध और उसकी दो बहनो के साथ एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। हरिराम (53) निवासी वाडानया, भादवी जिला जालोर अपने बीमार बेटे अशोक को इलाज के लिए पालनपुर ले गया, लेकिन वहां से अशोक को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस में जोधपुर एम्स में ले जा रहा था।
हादसे में बाड़मेर जिले के बारासण गुड़ामालानी निवासी मोहनी देवी (42), उन्दरी गांव निवासी फगली देवी (45) की मौत हो गई, जो मृतक हरिराम की बहन है। सांचोर के कुकावास गांव के एंबुलेंस चालक सुनील की भी हादसे में मौत हो गई। यह सभी पांचो लोग एंबुलेंस लेकर घटना वाली रात को एंबुलेंस में पालनपुर से जोधपुर जा रहे थे।
एंबुलेंस चालक सुनील ने जोधपुर से अपने परिचित नरेंद्र गहलोत को एंबुलेंस लेकर सामने बुलाया, ताकि वह रास्ते से ही अपने गांव लोट सके। हादसे में घायल बीमार अशोक व एंबुलेंस चालक नरेंद्र गहलोत का जोधपुर में उपचार चल रहा है।
बुधवार तड़के ढाई बजे पाली-जोधपुर नेशनल हाइवे पर गाजनगढ़ टोल से 500 मीटर की दूरी पर पालनपुर से जोधपुर जा रही एंबुलेंस मवेशियो से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि मवेशी से टकराने के बाद एंबुलेंस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मवेशी से टकराने के बाद एंबुलेंस सड़क से उतरी, जिससे एक भाग दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ड्राइवर सुनील ने जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस लेकर आ रहे नरेंद्र को मौके पर बुलाया। यह सभी लोग दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट हो रहे थे। तभी तेज गति से जा रहे बजरी के डंपर ने एंबुलेंस को चपेट में लिया। डंपर में बजरी खाली कर चालक रोहट जा रहा था, जिसने एंबुलेंस को चपेट में लिया। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।