डूंगरपुर। सागवाड़ा थाना पुलिस बदमाशों और चोरों को ढूंढ़ने की बजाय अब गधे ढूंढने में लगी है। जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए। बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए हैं। सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मालाराम (45) पुत्र केवजी रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी दोनों 8 महीने से भेड़ चराते हैं। सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रहते हैं। सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं। 17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए। शाम तक गढ़े नहीं लौटै तो ढूंढ़ने निकले। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे। जिस पर उसने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया है। गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुटी है। वहीं, चोरी करने वालों का भी पता करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

गधे ढूंढ़ने में लगी सागवाड़ा पुलिस : चरने गए 10 गधों को गाड़ी में डालकर ले गए चोर, डेरे के साथ सामान ढोने के लिए रखते थे रेबारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान