डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से 2 लाख 80 हजार की महंगी शराब को जब्त की है। वहीं, कंटेनर ड्राइवर सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक के गमलों की आड़ में हरियाणा से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सूचना मिली। जिस पर उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया गया। ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिल्ली निवासी नागिंदर राय और उसके साथ ने अपना नाम हरियाणा निवासी मुकेश सिंह बताया है। ड्राइवर से कंटेनर में सामान के बारे में जानकारी ली तो उसने कंटेनर में प्लास्टिक के गमले होना बताया। जिस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में महंगे ब्रांड की शराब के कार्टन छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस ने कंटेनर से महंगी ब्रांड के सात कार्टन शराब बरामद किए। वहीं, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ग्राम थड़ौदा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का हुआ आयोजन
July 31, 2025
11:19 am
Creating a Trading Journal
July 31, 2025
4:45 am
Advanced Training on Mastering Risk and Execution in Trading
July 31, 2025
4:01 am

कंटेनर से पकड़ी 2.80 लाख की महंगी शराब : 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, प्लास्टिक गमलों की आड़ में कर रहे थे तस्करी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान