सांवर मल शर्मा
आसींद 20 नवंबर लाछुड़ा गंगोत्री धाम में शनिश्चर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पंचकुंडीय महायज्ञ सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ जय घोष हुआ
समाजसेवी ताराचंद मेवाड़ा ने बताया कि बुधवार प्रातः बाड़ी नाथ जी मंदिर से भारी संख्या में महिलाएं पुरुष शोभायात्रा में नाचते गाते विभिन्न झाकीयो के प्रदर्शन के साथ बैंड बाजो की धुन के साथ चल रहे थे ग्रामीणजनो ने जगह पुष्प वर्षा की महिलाएं युवतियां मंगल गीत गा रही थी शोभायात्रा में अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज के महंत 1008 सुरेश दास महाराज, मोहन शरण शास्त्री महाराज निंबार्क आश्रम भीलवाड़ा, मनसुखदास महाराज हनुमान मंदिर पिता का खेड़ा गोविंद दास महाराज रघुनाथपुर किशन दास महाराज दौलतगढ़ सहित कई संत महात्मा की उपस्थिति में गंगोत्री धाम शोभायात्रा गंगोत्री धाम पहुंची
परम पूज्य कृष्ण प्रिया वृंदावन मथुरा द्वारा द्वारा व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर शिव पुराण कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें कथा का वाचन करते हुए कृष्ण प्रिया ने कहा कि भगवान शिव संपूर्ण विश्व के पितामह है शिव की भक्ति ही सर्वोच्च भक्ति है जिससे मानवता का कल्याण संभव है प्रातः प्रतिदिन 8 से 12 हवन यज्ञ होंगे उसके बाद 12:15 से 4:00 बजे तक शिवमहा पुराण प्रतिदिन होगी
इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित सुरेश शास्त्री द्वारा जल यात्रा पंचांग पूजन मंडप प्रवेश सहित कई कार्यक्रम किए गए