आमजन को त्वरित राहत मिले तभी जनसुनवाई की सार्थकता होगी सिद्ध- संभागीय आयुक्त
जनसुनवाई में जो भी प्रकरण आए संबंधित विभाग उनकी करें मॉनिटरिंग- जिला कलक्टर
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन को त्वरित राहत मिले तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए एवं संबंधित अधिकारी आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन कर उनका त्वरित निस्तारित करें। ताकि आमजन की समस्याओं को तय समय पर निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवादियों को संबंधित परिवाद पर संतोषजनक जवाब मिले ऐसा संबंधित अधिकारी सिस्टम डेवलप करें, ताकि जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों से संबंधित परिवादियों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ सके।
संभागीय आयुक्त डॉ सिंह की अध्यक्षता में जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण की जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए। जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों एवं आमजन की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण के लिए हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण एवं दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के प्रति गंभीरता बरतें। साथ ही, समयबद्ध समाधान के लिए हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही कर राहत दें।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में जो भी प्रकरण आए संबंधित विभाग उनका महीने भर मॉनिटरिंग करें ताकि उनका निस्तारण समयबद्ध किया जा सके। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं देखे और अपना रलजवाब दे, किसी अधीनस्थ सहायक कर्मचारी से अपना जवाब न दिलाए एवं इसकी मॉनिटरिंग भी स्वयं करें।
साथ ही, उन्होंने कहा कि विभाग संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विभाग से दूसरे विभाग पर न डालें, इसकी गंभीरता को समझते हुए इसके निस्तारण की कार्यवाही करें। इसने किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर विभागीय अधिकारी द्वारा सही डिस्पोजल नहीं किया जाए, तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 101 परिवाद दर्ज
जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजस्व, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण, पुलिस, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,, शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट, राजस्थान आवासन मंडल, सेटलमेंट, कृषि, राजस्थान इंफ्रास्ट्रक्चर अर्बन डेवलपमेंट, रोडवेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 101 परिवाद प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में यूडी टैक्स, अतिक्रमण, सड़क लेवल निर्माण संबंधी, भवन निर्माण स्वीकृति, जमा राशि की रसीद, पट्टा नकल संबंधी, बरसाती नाले पर अतिक्रमण, अवैध फैक्ट्री संबंधी, सड़क समस्या संबंधी, भूमि पर कब्जा संबंधी, राजकीय आवास की भूमि पर अतिक्रमण, स्कूल क्रमोन्नयन संबंधित, सड़क अतिक्रमण, पानी की सप्लाई संबंधी, आवासन मंडल के आवास का आवंटन संबंधी, बिल्डिंग सीज करने, एफआईआर दर्ज करने संबंधी, एसीपी एवं एरियर, अनुकम्पा नियुक्ति, सेटलमेंट सहित अन्य प्रकरण आए। जिन पर सुनवाई कर संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में प्राचीन जलाशय उम्मेद सागर बांध में हो रहे अतिक्रमण, आवासीय ले आउट प्लान को निरस्त करने संबंधी, समाचार पत्र में छपी खबर के संबंध में, जेडीए की सरकारी भूमि के भूखंडों को नियम विरुद्ध बेचने, राजकीय कन्या महाविद्यालय भोपालगढ़ व आसोप राजकीय महाविद्यालय में घटिया क्वालिटी से हुए कार्य की जांच, बगैर कार्यपूर्ण हुए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, अवैध निर्माण पर कार्यवाही के संबंध में, रहवासीय भूखंडों पर बिना भू उपयोग परिवर्तन करवाये व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के संबंध में, फर्जी पट्टा, आरयूआईडीपी से संबंधित, एसीपी एरियर के भुगतान संबंधी, कॉक्स कुटीर योजना में अवैध पट्टा प्रकरण, मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध चिकित्सालय समूह में ठेका कर्मियों की सूचना संबंधी, भू रूपांतरण की अवधि विस्तार से संबंधी, निर्माण एवं अतिक्रमण हटवाने सहित कुल 14 प्रकरणों के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं शहर विधायक अतुल भंसाली ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। साथ ही, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर अग्रवाल ने विभिन्न प्रकरणों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सतर्कता समिति के प्रकरणों में जो भी कार्यवाही हो रही है उसकी जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त डॉ. शुभमंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी आईएएस रवि कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।