नीमराना। घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित परमार थर्मो पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की विकरालता के कारण औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया। घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र के दमकल केंद्र के फायर ऑफिसर अजय चौधरी ने बताया कि रात 12:35 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही दमकल टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए नीमराना, जापानी जोन, कोटपूतली, केशवाना औद्योगिक क्षेत्र, बहरोड़ नगर पालिका, और भिवाड़ी समेत अन्य स्थानों की दमकलों को भी बुलाया गया।
थर्माकोल के कारण बढ़ी आग की तीव्रता
थर्माकोल से पैकिंग का कार्य करने वाली इस कंपनी में थर्माकोल की वजह से आग तेजी से फैल गई। फायरकर्मियों और कंपनी कर्मचारियों ने मिलकर आग को कंपनी के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने का प्रयास किया। फायर ऑफिसर ने बताया कि यदि समय पर आग को रोका नहीं जाता, तो पूरी कंपनी आग की चपेट में आ सकती थी।
कंपनी का करोड़ों का नुकसान
कंपनी के एचआर मैनेजर संदीप यादव ने बताया कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, फायरकर्मियों की सूझबूझ के कारण कंपनी के कुछ सामान को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे नुकसान को सीमित किया जा सका।
तीन घंटे में पाया गया आग पर काबू
दमकलों ने तीन-तीन चक्कर लगाकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काफी दूर तक धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोग भी प्रभावित हुए।
स्थानीय प्रशासन ने किया निरीक्षण
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कंपनी का निरीक्षण किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा उपायों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।