फलोदी। फलोदी के उपतहसील शेखासर कस्बे में एक घर से थोड़ी दूरी पर बने शौचालय और बाथरूम में तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट से ग्रामीण और आसपास के लोग दंग रह गए। जानकारी के अनुसार बाप थाना क्षेत्र के शेखासर निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र भंवरसिंह का शौचालय और बाथरूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। धमाका इतना तेज था कि शौचालय और बाथरूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने बम विस्फोट की आशंका जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर CO और बाप पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही अन्य कोई बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन शौचालय और बाथरूम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाथरूम का दरवाजा लगभग 60 मीटर दूर बबूल की झाड़ियों में जाकर गिरा। आसपास के घरों में पत्थर तक उछलकर गिरे। पीड़ित राजेंद्रसिंह ने आरोप लगाया है कि शौचालय और बाथरूम को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया है। उन्होंने घटना को लेकर करणसिंह और श्रवणसिंह पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम शुक्रवार दोपहर तक शेखासर पहुंचकर घटना की तकनीकी जांच करेगी। फिलहाल, पुलिस ने विस्फोटक लगाकर शौचालय गिराने के दावे को नकारा है और विस्फोट के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

तेज धमाके के साथ अचनाक बाथरूम ध्वस्त : 60 मीटर दूर जाकर गिरा दरवाजा, आसपास के लोगों में मची हड़कंप


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान