Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:20 pm


लेटेस्ट न्यूज़

चिता पर रखी बॉडी में हलचल, फिर जिंदा हुआ युवक : सरकारी हॉस्पिटल में मृत घोषित हुआ था, 2 घंटे मॉर्च्युरी के डीप फ्रीजर में रखा गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में श्मशान घाट में चिता पर लेटा व्यक्ति जिंदा हो गया। उसका शरीर हिलने लगा और सांसें चलने लगी। इस पर तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे वापस जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। अभी हालत स्थिर है। मामले में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बीडीके हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) सहित 3 डॉक्टर्स को निलंबित कर दिया है।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती

जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले में मां सेवा संस्थान के बगड़ स्थित आश्रय गृह में रहने वाले रोहिताश (25) की गुरुवार दोपहर को तबीयत बिगड़ गई थी। रोहिताश अनाथ हैं और मूकबधिर है। ऐसे में वो पिछले काफी समय से यहीं पर रह रहा है। रोहिताश को तबीयत बिगड़ने पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने गुरुवार दोपहर 2 बजे मृत घोषित किया था। इसके बाद उसकी बॉडी का मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर पंचनामा बनाया गया और शव को एंबुलेंस की मदद से श्मशान घाट ले जाया गया था। हॉस्पिटल में मृत घोषित होने के बाद उसे झुंझुनूं में ही पंच देव मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले जाया गया था। यहां रोहिताश की बॉडी को चिता पर रखा तो उसकी सांस चलने लगी और शरीर हिलने लगा। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग डर गए। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाकर रोहिताश को अस्पताल ले गए।

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

उधर, कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में करीब 1.30 घंटे तक डॉक्टरों की बैठक हुई। कलेक्टर ने रात करीब 10.30 बजे पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया सहित अन्य अधिकारियों को अपने बंगले पर बुलाया और मामले की जानकारी ली।

रात को कमेटी गठित, रात को डॉक्टर्स पर एक्शन

जिला कलेक्टर रामअवतार मीणा ने बताया- पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी थी। पीएमओ से रिपोर्ट भी मांगी गई थी। पूरे मामले से मेडिकल डिपार्टमेंट के सचिव को जानकारी दे दी गई है। देर रात ही जिला कलेक्टर ने जिंद युवक को मृत बताने वाले डॉ योगेश जाखड़, डॉ नवनीत मील और पीएमओ डॉ संदीप पचार को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के दौरान संदीप पचार को मुख्यालय जैसलमेर सीएमएचओ रहेगा। वहीं, डॉ योगेश जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ बाड़मेर व डॉ नवनीत मील का मुख्यालय सीएचएचओ जालोर रहेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर