झुंझुनूं। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में शनिवार सुबह 8 बजे से होगी। सबसे पहले बेलेट पपेर की गिनती होगी। आधा घंटे के बाद ईवीएम की गिनती होगी। नौ बजे तक रुझान मिलना शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। झुंझुनूं विधानसभा सीट बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर खाली हुई थी। इस सीट पर विधानसभा उपुचनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, जिनकी हार-जीत का फैसला आज हो जाएगा। झुंझुनूं सीट पर अधिकतर कब्जा कांग्रेस का रहा है। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि मतगणना स्थल के 100 मीटर परिधि नो-व्हीकल जोन घोषित है। मतगणना कार्य में पोस्टल बैलट, ईवीएम व ईटीपीबीएमएस की गिनती के लिए 250 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
22 राउंड के बाद आएगा नतीजा
सबसे पहले गिनती पोस्टल बैलेट की होगी। 10 टेबल लगाई गई है। वही ईटीपीबीएस के लिए 16 टेबल लगाई है। ईवीएम के लिए 12 टेबल लगाई गई है। हर राउंड में 12 बूथ की ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी। 22 राउंड में विधानसभा के सभी 263 बूथां के मतों की गिनती होगी।
CCTV से होगी निगरानी
मतगणना की पूरी निगरानी सीसीटीवी के जरिए होगी। इसके लिए 26 कैमरे लगाए है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई है। राजस्थान पुलिस, आरएसी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। मेडिकल की टीम व अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहेगा।
सबसे पहले पोस्टल बैलट की होगी काउंटिंग
गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलट / ईटीपीबीएमएस से होगी, इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। नतीजे घोषित होने के बाद भी धारा 144 के लागू रहेगी। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि विजयी जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे, वाहन रैली आदि पर भी पाबंदी रहेगी। मतगणना स्थल पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। बेरिकेड्स व पिकेट्स लगाए है। बड़े वाहनों को मतगणना स्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
3310 सर्विस वोटर, 607 वोट डाले
जिले में 3310 सर्विस मतदाता हैं। इन सभी के पोस्टल बैलट जारी थे। लेकिन शुक्रवार सुबह तक मात्र 607 मतपत्र ही निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि मतगणना शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे तक प्राप्त होने वाले मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जा सकेगा।
यहां रहेगी पार्किंग
मतगणना स्थल की 100 मीटर परीधि नो-व्हीकल जोन रहेगी। मतगणना अभिकर्ता व अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग कॉलेज के पूर्वी स्टेडियम, अभिकर्ता शिक्षा केंद्र भवन के सामने के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे। मतगणना कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग कॉलेज के पश्चिमी स्टेडियम में होगी। मध्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे। लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कॉलेज स्टेडियम व ग्राउंड में रहेगी।
66.14 फीसदी मतदान हुआ
झुंझुनूं सीट पर 66.14 फीसदी मतदान हुआ था। 2 लाख 74 हजार 698 वोटरों मे से 1 लाख 81 हजार 680 ने मतदान किया था। वही 573 मतदाताओं ने होम वोटिंग की थी।