जैसलमेर। केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा पिछड़े जिलों एवं ब्लॉक में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए उन्हें आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक को चयनित किया था। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे इन्डीगेटर निर्धारित किए जाकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति लाई गई। इसके साथ ही पिछड़ों को आगे के क्षेत्रों में समाहित किया गया है। उन्होंने आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक फतेहगढ़ की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन निर्धारित सूचकांकों में धरातल पर बेहतर कार्य कर अच्छे परिणाम लावें एवं विकास के नए आयाम स्थापित करें।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक ली
जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, (आईआरएस) एवं विशिष्ठ सचिव, अर्जुनसिंह, एडीएम मुन्नीराम बागड़िया, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. चौधरी ने आकांक्षी जिले के विभिन्न 5 क्षेत्रों के 49 संकेतकों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि आंकड़ों के अनुसार हर इन्डीकेटर में अच्छी उपलब्धि हासिल की गई है, जो संतोषजनक है।
जल जीवन मिशन के कार्य को गति प्रदान करें
जलशक्ति राज्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के कार्य को गति प्रदान करें एवं यह सुनिश्चित करें कि हर घर तक नल के कनेक्शन हो एवं उन्हें पीने का पानी मिलें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता बिजली घर को सीमान्त एवं दूरस्थ गांवों में जहां बिजली पहुंचाने पर बहुत अधिक खर्चा आता है, वहां पर सौर ऊर्जा से बिजली कनेक्शन के प्रस्ताव भी तैयार करें ताकि हम उन दूरस्थ गांवों तक लोगों को कम खर्चे में बिजली दे सकें।