जयपुर। उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी और कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर पड़ने लगा है। खासतौर पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 22 नवंबर 2024 शुक्रवार को निर्धारित समय 12:50 बजे के बजाय 07 घंटे की देरी से शाम 19:50 बजे रवाना होगी। देरी का मुख्य कारण दूसरे राज्यों से आने वाले लिंक रैक की विलंबता है। सर्दी के शुरुआती दौर में ही ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने और ट्रेन का अपडेट चेक करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
कोहरे और लिंक रैक की देरी से ट्रेन संचालन प्रभावित : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से 6-7 घंटे लेट, यात्रा से पहले करे टाइम टेबल चेक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान