Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:28 pm


लेटेस्ट न्यूज़

गूंदली में नशा मुक्ति के लिए लगी योग क्लास बच्चों ने ली शपथ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला:-(बद्री लाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली हम सबका यही है नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा ! एक दो- एक दो बीड़ी सिगरेट फेंक दो । आज इसी तरह के नशा मुक्ति से ओत-प्रोत कई तरह के नारों से गुंजायमान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली के प्रार्थना सत्र में नशा मुक्ति के संदेश के साथ योग प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा ने विद्यालय में योग की क्लास ली । विद्यालय के केआरपी महेश मंडोवरा ने बताया कि योग प्रशिक्षक शर्मा ने योग के आठ अंगों में से एक प्राणायाम करवाया जिसमें सांसों को नियंत्रित करना,चिंता और तनाव से दूर रहकर एकाग्रचित होकर अध्ययन करने एवं चेतना के विकास के लिए प्राणायाम का महत्व बताया ।साथ ही विभिन्न प्रकार के आसन जिनमें पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, हलासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन जैसे कई आसनों का अभ्यास करवाया। सभी बच्चों और स्टाफ को अनुलोम विलोम एवं कपाल भाति के अभ्यास के साथ ही इनका महत्व बताया गया । विद्यालय के समस्त बच्चों एवं स्टाफ ने योग का महत्व समझा एवं नशा मुक्ति की शपथ ली । इस हेतु सभी छात्र-छात्राओं को गांव में प्रचलित विभिन्न प्रकार के प्रचलित नशों का विरोध करके समझाइश कर नशा मुक्ति समाज बनाने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा के योग और नशा मुक्ति हेतु निस्वार्थ प्रेरक के रूप में सेवाओं के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य लादूराम दाधीच, मुरलीधर अहीर,कन्हैया लाल शर्मा,संजीव मेहता,महिपाल सिंह चुंडावत,सत्यनारायण खटीक,श्याम लाल विश्नोई,सुनीता ठकार,रतन कंवर राठौड़,मोहन लाल रेगर ने मेवाड़ी पगड़ी और अपर्णा पहना कर स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर