श्रीगंगागनर। अब तक पहली कक्षा से शुरू होने वाले सरकारी स्कूलों में एक नवाचार किया गया है। अब पीएम श्री योजना में चयनित प्रदेश के 402 सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं यानी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी भी लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं में तीन से छह साल के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से एक एनटीटी टीचर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा एक सफाई कर्मचारी की भी विशेष रूप से इन कक्षाओं के लिए नियुक्ति होगी।
एडमिशन हुए शुरू
इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए एडमिाशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। एडमिशन प्रोसेस तीस नवंबर तक पूरी होगी। 28 नवंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 25 स्टूडेंट्स को ही प्रवेश मिलेगा। ऐसे में निर्धारित से ज्यादा प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स होने पर 29 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची तीस नवंबर को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दो दिसंबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगे। इस संबंध में माध्यिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने संयुक्त आदेश जारी किए हैं।पहले चरण में प्रदेश के 402 स्कूलों में तीन साल के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू होंगी। कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन 4 घंटे के लिए लगेंगी। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक एएस लहर ने बताया कि अभी शुरुआती तौर पर चार-चार घंटे के लिए नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं लगेंगी। इनमें तीन से छह साल तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षाओं के संचालन के लिए एक एनटीटी शिक्षक एवं एक सफाईकर्मी को भी नियुक्त किया जाएगा।
देश के 14 हजार से ज्यादा स्कूल होंगे विकसित
पीएम श्री योजना के तहत देश के 14 हजार 500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकासित किया जाना है। इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले में योजना के तहत 13 स्कूलों का चयन किया गया है।