बांसवाड़ा। स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के 158 निकायों में बांसवाड़ा नगर परिषद व गढ़ी-परतापुर नगरपालिका सहित चुनाव कराने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को वार्डों के परिसीमन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक बांसवाड़ा नगर परिषद में वार्डों की संख्या 60 ही रखी जाएगी। इसी तरह गढ़ी-परतापुर नगरपालिका में भी मौजूदा 25 वार्ड ही रहेंगे। बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र की 14 साल पुरानी जनगणना के मुताबिक 101017 जनसंख्या मानते हुए वार्ड परिसीमन होगा। गढ़ी-परतापुर की जनसंख्या 22500 है। वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार से अनुमोदन होगा। निकाय अपने क्षेत्रों में वार्ड प्रस्ताव तैयार करने, उनकी जांच, प्रारिम्भक प्रकाशन, दावे-आपत्तियों का निस्तारण तथा अंतिम प्रकाशन जैसी प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह कार्य 1 दिसम्बर, 2024 से 1 मार्च, 2025 तक पूरा होगा। राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया में घाटोल नगरपालिका के 20 वार्डों की 14,049 जनसंख्या मानते हुए शामिल किया है। गौरतलब है कि सरकार ने पहले घाटोल से स्थानीय निकाय का दर्जा वापस ले लिया था, लेकिन मामले पर स्थगन आने से इसे भी प्रक्रिया में शामिल रखा है। बांसवाड़ा में वार्डों का परिसीमन 5 साल पूर्व ही कर लिया गया था। पूर्व में शहर में 45 वार्ड थे जिसे बढ़ा कर 60 वार्ड कर दिए गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
What Can Instagramm Train You About Secondary 3 Maths Tuition Singapore
December 28, 2025
12:44 am
Browsing the Turning Point: Why Secondary 3 Math Tuition is Crucial for Singaporean Students
December 28, 2025
12:44 am
Secondary 2 Math Tutoring: Maximizing Your Child’s Potential in an AI-Driven World
December 28, 2025
12:44 am
Iphone With Microsoft Outlook
December 28, 2025
12:43 am

बांसवाड़ा निकाय में 60, गढ़ी-परतापुर में 25 वार्ड ही रहेंगे : परिसीमन होगा, 1 दिसम्बर से तैयार किए जाएंगे परिसीमन प्रस्ताव, सरकार ने शुरू की आगामी चुनाव की तैयारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

