देवली। टोंक में गाय को बचाने के प्रयास में बजरी से भरा ट्रेलर मर्सिडीज कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार राजपूत महासभा गुरुग्राम (हरियाणा) के अध्यक्ष की मौत हो गई। उनकी पत्नी और ट्रेलर ड्राइवर घायल हो गए। पति-पत्नी झालावाड़ में एक शादी अटेंड करने के बाद गुरुग्राम लौट रहे थे। हादसा देवली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर सिरोही गांव के पास रविवार शाम 5 बजे हुआ। देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया- वजीरपुर (गुरुग्राम) निवासी तिलकराज चौहान (62) पुत्र रियासल सिंह चौहान पत्नी यशोदा चौहान के साथ झालावाड़ में अपने परिचित राजेंद्र सिंह झाला के यहां शादी में शामिल होने के लिए आए थे। वे रविवार को अपने गांव वजीरपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार के आगे बजरी से भरा ट्रेलर चल रहा था। देवली के पास कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस बीच सामने गाय आने से ड्राइवर ने ट्रेलर को दायीं ओर दबाया। ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और साइड में आई मर्सिडीज पर पलट गया। तिलकराज की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर में भरी बजरी कार के ऊपर बिखर गई, जिससे कार दब गई।
पत्नी पूछती रही- इन्हें कहां ले जा रहे हो
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दंपती को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से देवली अस्पताल पहुंचाया। तिलकराज के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया- घटना के बाद पत्नी से जब परिजनों के बारे में पूछा तो सदमे के कारण वह कुछ बता नहीं पाईं। दोनों के बैग और मोबाइल फोन कार में ही रह गए। अस्पताल लाते समय पत्नी को लगा कि तिलकराज बेहोश हैं। अस्पताल में भी जब स्ट्रैचर पर शव को ले जाया जा रहा था। तब पत्नी पूछ रही थी कि ‘इन्हें कहां लेकर जा रहे हो’। पत्नी के थोड़ा शांत होने पर उससे जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर हरिराम निवासी बरौनी भी घायल हो गया। जिसका इलाज किया जा रहा है।
विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था
पुलिस के अनुसार- तिलकराज सिंह राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हैं। साल 2014 में उन्होंने हरियाणा की सोहना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। सोमवार को राजपूत महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं। इसीलिए झालावाड़ में शादी अटेंड करने के बाद वे गुरुग्राम जा रहे थे।