जोधपुर। फलोदी जिले की देचू थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस पांचो आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रहीहै। आरोपियों ने आपसी कहासुनी के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर हनुमान राम के ऊपर हमला किया और उसका मोबाइल छीन कर ले गए थे। जानकारी देते हुए फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 10 नवंबर को प्रार्थी लक्ष्मण राम निवासी रामसिंहपुरा खानोदी थाना देचू ने रिपोर्ट दी बताया कि उनका भाई हनुमानराम अपनी दुकान के अंदर बैठा था। इस दौरान आरोपी आए और उसके भाई के साथ लाठी सरियों से मारपीट की। इसके चलते उसके भाई के हाथ पांव और सिर में गंभीर चोट आई। इस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए देचू थाना अधिकारी हनुमत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डूंगर राम पुत्र बाबूराम, राजूराम पुत्र देवाराम, लक्ष्मण राम पुत्र लूणाराम, निंबाराम पुत्र गंगाराम और घमाराम पुत्र बुद्धाराम भील निवासी देड़ा थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला : पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा, आपसी कहासुनी के बाद साथियों के साथ मिलकर की मारपीट
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान